गुकेश को हराकर प्रज्ञानन्दा बने टाटा स्टील मास्टर्स के विजेता
02/02/2025 -भारत के ग्रांड मास्टर आर प्रज्ञानन्दा नें एक बेहद नाटकीय और रोमांचक फाइनल राउंड के बाद हुए सांस रोधी टाईब्रेक मुक़ाबले में मौजूदा विश्व चैम्पियन हमवतन ग्रांड मास्टर डी गुकेश को पराजित करते हुए टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के 87वें संसकरण का खिताब अपने नाम कर लिया है । शतरंज का विम्बलडन कहे जाने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले प्रज्ञानन्दा पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए है । अंतिम दिन गुकेश का अर्जुन से और प्रज्ञानन्दा का विन्सेंट केमर से आखिरी मुक़ाबला हारना सबसे ज़्यादा चौंकाने वाला परिणाम रहा । गुकेश इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरे साल टाईब्रेक में खिताब हारे और दूसरे स्थान पर रहे जबकि नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख Photos by Jurriaan Hoefsmit & Lennart Ootes