
तीसरी बार होगा कार्लसन - वेसली के बीच फाइनल
30/05/2021 -चैम्पियन चैस टूर के छठे पड़ाव और अब तक के सबसे मजबूत ऑनलाइन टूर्नामेंट कहे जाने वाले क्रिप्टो कप का फाइनल मुक़ाबला एक बार फिर सभी के लिए बेहद खास बन गया है क्यूंकी नवंबर से शुरू हुए इस टूर मे यह तीसरा मौका है जब कार्लसन और वेसली सो दोनों खिलाड़ी फाइनल मे टकरा रहे है , बड़ी बात यह है की आमतौर पर फाइनल जीतने वाले कार्लसन इन दोनों ही मौको पर वेसली सो के हाथो पराजित हुए है । कल खेले गए सेमी फाइनल मुक़ाबले के दूसरे दिन कार्लसन नें तैमूर रद्जाबोव को 3-1 से मात दी तो वेसली सो नें जीत के लिए आवश्यक 2 अंक नेपोमनियची के खिलाफ आसानी से बना लिए । अब देखना होगा की क्या कार्लसन इस बार वेसली के खिलाफ हिसाब बराबर करने की ओर बढ़ेंगे । देखे विडियो और पढे यह लेख