
45वां शतरंज ओलंपियाड : भारत की नजरे स्वर्ण पदक पर
10/09/2024 -45वें शतरंज ओलंपियाड के आरंभ होने में सिर्फ कुछ ही घंटे बाकी है और इस बार दुनिया यह देखने को बेताब है की कौन सी टीम स्वर्ण पदक अपने नाम करती है , इस बार यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में होने जा रहा है , रोचक बात यह है की शतरंज के इतिहास में पहला टीम आनधिकृत ओलंपियाड 1926 में इसी नगर में खेला गया था और अब 98 साल के बाद इसी इतिहासिक शहर में 45वां अधिकृत शतरंज ओलंपियाड होने जा रहा है । भारत दोनों ही वर्गो में खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है , पुरुष वर्ग में यूएसए के बाद भारत को दूसरी तो महिला वर्ग में भारत को शीर्ष वरीयता मिली हुई है । भारतीय पुरुष टीम में इस बार अर्जुन एरिगासी , डी गुकेश और आर प्रज्ञानन्दा पहले से अधिक अनुभवी और विश्व रैंकिंग में मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरे है तो अनुभवी विदित और हरीकृष्णा की मौजूदगी टीम को मजबूत बना रही है । महिला वर्ग में शीर्ष वरीय भारतीय टीम में हरिका और तनिया सचदेव जहां बेहद अनुभवी है तो आर वैशाली ,दिव्या देशमुख और वन्तिका अग्रवाल टीम में आक्रामकता लेकर आ रही रही । पढे यह लेख और जाने शतरंज ओलंपियाड के बारे में सब कुछ ।