
फबियानों करूआना : सर्वश्रेष्ठ नेशन्स कप खिलाड़ी
12/05/2020 -फीडे ऑनलाइन नेशंस कप तो समाप्त हो गया है और चीन इसका विजेता भी बन गया पर इस टूर्नामेंट में फबियानों करूआना को सबसे बेहतरीन खिलाड़ी होने का खिताब भी हासिल हुआ है । यह बात खास इसीलिए भी है की करूआना जिन्हे कभी भी तेज शतरंज मतलब रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज का माहिर नहीं माना गया पिछले कुछ समय से रैपिड और ब्लिट्ज़ में लगातार अपना प्रदर्शन सुधार रहे है । पहले मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग और फिर फीडे नेशन्स कप में उनका प्रदर्शन इस बात को साबित करता है । हम सभी को याद है किस तरह कार्लसन के खिलाफ पिछली विश्व चैंपियनशिप में वह खिताब रैपिड टाईब्रेक में ही हारे थे । आइये नजर डालते है उनके हालिया प्रदर्शन पर । पढे यह लेख