
हॅम्बर्ग फीडे ग्रां प्री - अब ग्रीसचुक से टकराएँगे जान डूड़ा
14/11/2019 -हॅम्बर्ग फीडे ग्रां प्री का विजेता कौन होगा इसका पता अब हमें बस अगले कुछ दिनो मे चल जाएगा क्यूंकी अब यह तय हो गया है की फ़ाइनल में रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक के सामने होंगे पोलैंड की युवा प्रतिभा जान डूड़ा । जहां ग्रीसचुक नें खिताब के प्रबल दावेदार फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव को पराजित कर फ़ाइनल में जगह बनाई है तो जान ने रैपिड टाईब्रेक में विश्व रैपिड चैम्पियन रूस के डेनियल डुबोव को मात देते हुए फ़ाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया । डेनियल और जान के बीच क्लासिकल मुकाबलो में परिणाम नहीं आ सका था । खैर अब फ़ाइनल की बात करे तो यह और ज्यादा महत्वपूर्ण इसीलिए हो जाता है क्यूंकी अगर ग्रीसचुक जीते तो उनका कैंडीडेट में स्थान सीधे ही पक्का हो जाएगा और अगर जान जीते तो फिर ऐसे में ग्रीसचुक को अंतिम ग्रां प्री के परिणामो का इंतजार करना होगा । पढे यह लेख