FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

क्या आज विश्व चैंपियनशिप का दसवाँ राउंड लाएगा परिणाम ?

by Niklesh Jain - 07/12/2024

विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर आगे बढ़ रही है और अब तक खेले गए 9 मुकाबलों के बाद दोनों खिलाड़ी 4.5 अंको पर है । पिछले तीन मुकाबलों में गुकेश को कई मौको पर एक मजबूत स्थिति मिली पर उनके कुछ गलत आकलन और डिंग की बचाव करने की क्षमता नें परिणाम को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है । टूर्नामेंट से पहले डिंग की आलोचना कर रहे आलोचको को डिंग नें अपने प्रदर्शन से जबाब दिया है तो वहीं गुकेश पर विश्व चैंपियनशिप के दबाव का असर कई मौको पर दिखा है पर वहीं कई मौको पर अपनी जुझारू क्षमता से उन्होने दुनिया को हतप्रभ किया है । खैर विश्व चैंपियनशिप में तो यह होगा ही उम्मीद है वह अंतिम बचे हुए मुक़ाबले में गुकेश अपनी पूरी ताकत से खेलेंगे ! परिणाम जो भी हो हमें आने वाले 5 खेलो में कई रोमांचक बाज़ियाँ देखने को मिलने वाली है । इस लेख में पढे पिछले तीन राउंड में क्या हुआ साथ ही आज के सीधे प्रसारण के बारे में जाने ! Photo: FIDE/En Chin An & Maria Emelianova



फिडे विश्व शतरंज चैम्पियनशिप 2024, राउंड 9: गुकेश और डिंग के बीच लगातार छठी बाजी बेनतीजा

सिंगापुर ,फिडे विश्व शतरंज चैम्पियनशिप 2024 में गुरुवार को नौवे राउंड का खेल खेला गया और एक बार फिर चैलेंजर भारत के डी गुकेश और मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लीरेन के बीच लगातार छठी बाजी बेनतीजा रही । सफ़ेद मोहोरे से खेल रहे गुकेश नें एक बार फिर क्वीन पान ओपेनिंग खेली जिसमें डिंग नें बोगो इंडियन खेलते हुए जबाब दिया । गुकेश नें पिछले कुछ मैच की तरह ओपेनिंग की 12 चालें बेहद तेजी से खेली , खेल की 17वी चाल में डिंग नें ऊंट की गुकेश के घोड़े को मारने की गलत चाल से गुकेश को थोड़ा बेहतर स्थिति दे दी थी पर गुकेश नें खेल की 20वीं चाल में अपने अपने वजीर की एक चाल में गलत गणना करते हुए डिंग को वापसी का मौका दे दिया और फिर उसके बाद लगातार मोहोरो की अदला बदली के बीच 39 चालों में खेल हाथी के एक ऐसे एंडगेम में पहुँच गया जहां पर गुकेश के प्यादे अलग अलग थे तो डिंग के एक साथ ऐसे में डिंग नें खेल में थोड़ा दबाव बनाने की कोशिश की पर गुकेश नें सटीक बचाव करते हुए 54 चालों में बाजी ड्रॉ करा ली ।


अब विश्व चैंपियनशिप में 5 राउंड का खेल और बाकी है और डिंग अब तीन बार सफ़ेद और गुकेश दो बार सफ़ेद मोहरो से खेलेंगे । अब एक दिन के विश्राम के बाद आज 7 दिसंबर को 10वाँ राउंड खेला जाएगा ।

राउंड 7 और 8 पर एक नजर !

राउंड 7

फिडे विश्व शतरंज चैम्पियनशिप का सातवाँ मुक़ाबला भारत के डी गुकेश के लिए इतिहासिक परिणाम दे सकता था और भारत का यह 18 वर्षीय खिलाड़ी जीत के बेहद करीब था पर जीत जैसे उनके हाथो मे आई रेत की तरह फिसल गयी और सातवें गेम में डिंग लिरेन ने बेहद मुश्किल हालात से खुद को बचा लिया। 40वीं चाल पर भारी गलती के बाद ऐसा लगा कि चैलेंजर गुकेश डी खिताब अपने नाम करने वाले हैं।

गुकेश की ओपनिंग रणनीति काफी सटीक थी। सातवीं चाल पर उन्होने हाथी की शानदार चाल चली जिससे वह अधिकांश खेल में समय के मामले में आगे रहे। हालांकि, डिंग लिरेन ने अपनी स्थिति का सही ढंग से बचाव किया, लेकिन इसकी कीमत उन्हें घड़ी में बहुत समय देकर चुकानी पड़ी । गुकेश के हाथ से बाजी दो बार फिसली  पहले खेल की 36वीं चाल से उनसे एक प्यादा अधिक होते हुए हाथी की गलत चाल हुई और बाजी बराबरी पर आ गयी , उसके बाद  40वीं चाल पर डिंग लिरेन ने केवल सात सेकंड बचे होने के कारण गलती की। उन्होंने घोड़े की जगह  राजा खेला अब जब जीत गुकेश के हाथों में लग रही थी, तब समय के दबाव और तनाव ने उनकी योजना पर असर डाला और खेल की 5वीं चाल पर वह राजा की जगह ऊंट की गलत चाल चल गए और फिर 72 चालों तक चली बाजी ड्रॉ रही और मैच का स्कोर 3.5-3.5 की बराबरी पर छूटा । 

राउंड 8 

फिडे विश्व शतरंज चैम्पियनशिप का आठवां मुक़ाबला अब तक के सबसे रोमांचक खेलो में से एक था। यह खेल शुरू से अंत तक संघर्ष से भरा हुआ था, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने कई अवसरों का फायदा उठाने की कोशिश की, और अंत में यह एक ड्रॉ पर समाप्त हुआ, सफ़ेद मोहरो से खेल रहे डिंग नें आज इंग्लिश ओपनिंग से शुरुआत की और गुकेश नें खेल की सातवीं चाल में ही राजा के ओर से एक प्यादा चलकर डिंग को चौंकाया और समय में करीब 40 मिनट की बढ़त बना ली हालांकि खेल की 22वीं चाल और 25वीं चाल में डिंग की हाथी की और ऊंट की गलत चाल नें गुकेश को बढ़त बनाने का मौका दे दिया पर खेल की 26वीं और 28वीं चाल में गुकेश से घोड़े और ऊंट की गलत चाल हुई और खेल उनके हाथ से निकलकर डिंग के हाथो में चला गया और इसके बाद हुआ जो लंबे समय तक शतरंज इतिहास में याद रखा जाएगा , गुकेश के पास दो अतिरिक्त प्यादा थे और वह हाथी के बदले घोडा लेकर खेल रहे थे और डिंग ने उन्हे ड्रॉ का प्रस्ताव एक ही चाल तीन बार चलते हुए दिया पर गुकेश नें वह प्रस्ताव स्वीकार नहीं करके दुनिया को चौंका दिया , उन्होने खतरा उठाया और खेल को जारी रखा हालांकि बेहद रोचक स्थिति में डिंग वजीर लड़ने में कामयाब हो गए और बाजी 51 चालों में बेनतीजा रही ।


प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुकेश नें कहा,  मुझे लगा कि मेरी चाल जीत रही थी, लेकिन मैंने उनके वजीर की एक चाल नहीं देख पाया । अगर मैंने यह देखा होता तो शायद थोड़ा और सोचता।"

डिंग लिरेन ने कहा कि वह परिणाम से खुश हैं, "वह मुझसे बेहतर खेले, लेकिन फिर उन्होंने कुछ अहम गलतियाँ कीं और मुझे खेल में वापस आने का मौका मिल गया।"

गुकेश ने अपनी ओपनिंग पर खुशी जताते हुए कहा, "मैं अपनी टीम को बधाई देना चाहता हूँ, मेरे कोच गाजेवस्की और सभी कोचों को। वे शानदार काम कर रहे हैं।"

देखे आज का सीधा प्रसारण 

विडियो गैलरी 




Contact Us