FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

विश्व चैंपियन डी गुकेश विश्व कप विजेता डूडा से भिड़ेंगे

by Niklesh Jain - 07/08/2025

आज अब से थोड़ी ही देर बाद हमें एक खास मुक़ाबला देखने को मिलने वाला है भारत के वर्तमान विश्व शतरंज चैम्पियन डी गुकेश अपने ही अभ्यास मित्र पोलैंड के पूर्व विश्व कप विजेता यान डूड़ा से एक मैच खेलने जा रहे है । यह मुकाबला अपने आप में बेहद खास है,यह मैच छह ब्लिट्ज मुकाबलों का होगा, जिसमें समय नियंत्रण 3 मिनट + 2 सेकंड प्रति चाल होगा। यह मुकाबला पोलैंड के काटोविस शहर स्थित रियाल्टो सिनेमा में खेला जाएगा। इस आयोजन का आयोजन सिलेसियन शतरंज संघ और मोकेट कंपनी द्वारा किया जा रहा है। यह बहुत ही खास अवसर होगा जब विश्व चैम्पियन डी गुकेश शतरंज के सबसे फटाफट फॉर्मेट जिसमें अब तक उनका हाथ थोड़ा तंग माना जाता है उसमें दुनिया के सबसे बेहतरीन बेहतरीन ब्लिट्ज़ खिलाड़ियों में से एक यान डूड़ा से टक्कर लेंगे , क्या गुकेश इस चुनौती को पार कर पाएंगे ! सभी मैचों का सीधा प्रसारण आज सुबह 10 बजे (स्थानीय समयानुसार) और दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार) हिन्दी चेसबेस इंडिया  के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।



विश्व चैंपियन डी गुकेश पोलैंड के काटोविस में विश्व कप विजेता यान-क्रिश्टॉफ डूडा से भिड़ेंगे

छह ब्लिट्ज मुकाबले

इन दो दिग्गजों के बीच मुख्य मैच के अलावा पोलैंड के दो उभरते सितारों – ग्रांडमास्टर याकुब सीमैन और आईएम पैट्रिक चेस्लाक के बीच भी एक और मुकाबला खेला जाएगा। याकुब ने पिछले महीने अपना अंतिम जीएम नॉर्म हासिल कर ग्रांडमास्टर का खिताब पा चुके है , जबकि पैट्रिक को हाल ही में आईएम खिताब प्रदान किया गया।


गुकेश पहुंचे पोलैंड | वीडियो: ChessBase India


गुकेश और डुड़ा , फाइल फोटो : ग्रांड चैस टूर

मैच प्रारूप

यह मुकाबला कुल छह ब्लिट्ज गेम्स का होगा।

समय नियंत्रण: 3 मिनट + 2 सेकंड प्रति चाल।

टाई-ब्रेक नियम

यदि मुकाबला 3–3 पर समाप्त होता है, तो विजेता का फैसला एक आर्मागेडन मुकाबले से होगा।

ड्रॉ ऑफ लॉट्स से तय किया जाएगा कि कौन-सा खिलाड़ी सफेद या काले मोहरे चुनेगा।

आर्मागेडन के लिए समय नियंत्रण:

  • सफेद मोहरे – 5 मिनट

  • काले मोहरे – 4 मिनट
    चाल संख्या 61 से दोनों खिलाड़ियों को प्रति चाल 1 सेकंड की वृद्धि मिलेगी।

देखे सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर




Contact Us