
शारजाह मास्टर्स 2024 R1&2 : अरविंद की दूसरी जीत , अर्जुन की अप्रत्याशित हार
16/05/2024 -एशिया के सबसे मजबूत और प्रतिष्ठित ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट शारजाह मास्टर्स 2024 की शुरुआत हो गयी है और अब तक खेले गए दो राउंड में ही कई शानदार मुक़ाबले देखने को मिले है ,इस बार भारत के नंबर 2 खिलाड़ी ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगैसी इस टूर्नामेंट के शीर्ष वरीय खिलाड़ी है और पहले राउंड में आसान जीत दर्ज करने वाले अर्जुन को दूसरे राउंड में अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है , वहीं भारत के अरविंद चितांबरम लगातार दो जीत दर्ज करते हुए ना सिर्फ सयुंक्त पहले स्थान पर चल रहे है बल्कि अब वह 2700 के जादुई नंबर से से सिर्फ 10 अंक दूर है , दूसरे राउंड में अमीन तबातबाई , नीमन हंस मोके नें भी बेहतरीन जीत दर्ज की । शारजाह मास्टर्स का यह सातवाँ संस्करण है और मास्टर्स वर्ग का मुक़ाबला कितना कड़ा है उसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की इस टूर्नामेंट की औसत रेटिंग 2596 है ! पढे यह लेख और आदित्य सुर रॉय की तस्वीरों का आनंद उठाए ।