
चैसबेस इंडिया का अप्रैल ट्रेनिंग कैंप 2024 सम्पन्न
11/04/2024 -पिछले वर्ष शुरू किए गए चैसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप की श्रंखला में इस वर्ष का पहला ट्रेनिंग कैंप 2 अप्रैल से 7 अप्रैल के दौरान भोपाल स्थित चैसबेस इंडिया ट्रेनिंग अकादमी में सम्पन्न हुआ , इस कैंप के लिए इस बार आसाम , गुजरात , महाराष्ट्र, तामिलनाडु और मध्य प्रदेश से कुल 8 प्रतिभागियों नें प्र्तिभागिता की । कैंप में पहले पाँच दिन सुबह से लेकर शाम तक प्रतिदिन 8 घंटे प्रशिक्षण दिया गया और इस प्रकार खिलाड़ियों नें इस दौरान करीब 40 घंटे की ट्रेनिंग की । हर दिन ध्यान से शुरू होकर प्रशिक्षण तीन हिस्सो में आयोजित किया गया । छठे दिन हमेशा की तरह खेलो चैस इंडिया रैपिड शतरंज का आयोजन किया गया जिसमें भोपाल और आस पास के जिलों के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों नें भाग लेकर इसे सफल बनाया । चेसबेस इंडिया का अगला कैंप जून में प्रस्तावित है , अब तक चैसबेस इंडिया द्वारा कुल चार कैंप आयोजित किए जा चुके है । पढे यह लेख