
विदित गुजराती बने बेल इंटरनेशनल के विजेता !
31/07/2019 -बेल मास्टर्स शतरंज भारत के विदित गुजराती के लिए जैसे एक सौगात बनकर आया पूरे टूर्नामेंट में विदित शानदार लय में दिखाई दिये और उन्होने हर फॉर्मेट में अपने खेल को नई ऊँचाइयाँ दी । खासतौर पर क्लासिकल शतरंज में एक बार फिर उन्होने 2700 के उपर बने रहने की प्रतिबद्धता दिखाई और अपनी रेटिंग में बढ़त दर्ज करते हुए अब वह 2718 रेटिंग तक पहुँच गए है और शायद यह बिलकुल सही समय है उनके लिए लय में वापस लौटने का । खैर बात करे बेल इंटरनेशनल में तो वह क्लासिकल में 15,रैपिड में 8 और ब्लिट्ज़ में 11 अंको के साथ कुल 34 अंको के साथ ओवरआल विजेता बने ,अमेरिका के सेमुएल शंकलंद 28 अंको के साथ दूसरे तो हंगरी के पीटर लेको 25.5 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख