
आकाश व विदुला बने अंडर 9 नेशनल चैम्पियन
25/08/2019 -अखिल भारतीय शतरंज संघ की देखरेख में गुजरात स्टेट चेस एसोसिएशन के आयोजन में अहमदाबाद में 3 अगस्त से 11 अगस्त तक 33वीं राष्ट्रीय अण्डर-9 ओपेन व बालिका वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। प्रतियोगिता में अण्डर-9 ओपेन वर्ग का खिताब अपने अपराजित प्रदर्शन से तमिलनाडु के आकाश जी ने 11 मैचों में 9.5 अंक अर्जित कर अपने नाम कर लिया। वहीं बालिका वर्ग में पहला स्थान संयुक्त रूप से तीन खिलाड़ियों को मिला। तीनों ने ही 9 अंक बनाए। लेकिन टाइब्रेक के आधार पर चैम्पियन के खिताब पर सभी रेटेड खिलाड़ियों को धरासायी कर तमिलनाडु की अनरेटड खिलाड़ी विदुला अंबुसेल्वन ने 9 अंक अर्जित कर कब्जा जमा लिया। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट