
नेपोमनियची बने मॉस्को ग्रांड प्रिक्स विजेता
31/05/2019 -मॉस्को में चल रही फीडे ग्रांड प्रिक्स का समापन मेजबान रूस के इयान नेपोमनियची के विजेता बनने के साथ हो गया उन्होने हमवतन अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक को फ़ाइनल टाईब्रेकर में 1.5-0.5 से पराजित करते हुए ग्रांड प्रिक्स का पहला पड़ाव अपने नाम कर लिया । दोनों के बीच फ़ाइनल मैच में दो मुक़ाबले खेले गए दोनों क्लासिकल मुक़ाबले ड्रॉ रहने के बाद विजेता का निर्धारण टाईब्रेक से किया गया । आपको बता दे की इस बार ग्रांड प्रिक्स पूरी तरह बदले हुए अंदाज मे खेली गयी । इसे लगभग पूरी तरह फीडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट फॉर्मेट में खेला गया और इसी का परिणाम रहा की अनीश गिरि ,अरोनियन ,ममेद्यारोव और कार्याकिन जैसे बड़े नाम पहले ही राउंड में बाहर हो गए । खैर प्रतियोगिता पूरी तरह से इयान नेपोमनियची के नाम रही जिन्होने वाकई इस प्रतियोगिता में विजेता बनने लायक प्रदर्शन किया । पढे यह लेख