
लखनऊ मेट्रो मे हुआ स्पीड चैस का आयोजन
01/05/2019 -भारत में तेजी से प्रसिद्धि पाने वाला खेल शतरंज अब लोगों के दिलों दिमाग में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रहा है। हर तरफ इस खेल की जागरुकता के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। बीते जनवरी में जहां 15वें प्रवासी भारतीय समारोह में भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक नगरी वाराणसी के अस्सी घाट पर शतरंज की बिसात बिछी और शतरंज प्रेमियों ने इसका जमकर लुत्फ उठाया। वहीं सात अप्रैल रविवार को नवाबों के शहर लखनऊ में भी शतरंज की जागरुकता के लिए ब्लैक एंड व्हाइट चेस क्लब के निदेशक व पूर्व शतरंज चैम्पियन डाॅ जुनैद अहमद ने एक बेहतरीन काम करते हुए लखनऊ मेट्रो ट्रेन की पीआरओ पुष्पा बेलानी के सहयोग से मेट्रो ट्रेन के अंदर स्पीड शतरंज टूर्नामेण्ट का आयोजन किया।
पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट