
शारजाह मास्टर्स - इनारकेव -विजेता निहाल को 13 वां स्थान
02/04/2019 -एक बेहतरीन आयोजन अपने विजेता को पाने के साथ ही सम्पन्न हो गया । शारजाह मास्टर्स शतरंज 2019 का भव्य समापन हो गया और वर्ष 2020 की तैयारियां भी आरंभ हो गयी । रूस के इनारकेव विजेता बनकर उभरे तो चीन के हाओ वांग दूसरे स्थान पर रहे । भारत के लिए किसी भी खिलाड़ी का शीर्ष 12 में ना आना थोड़ा दुखद रहा पर वही आदित्य मित्तल , मृदुल देहानकर और एच सुब्रमण्यम नें क्रमशः अंडर 14 , अंडर 12 और महिला वर्ग के सर्वश्रेष्ठ खिताब अपने नाम करते हुए भारत का सम्मान बढ़ाया । निहाल सरीन और स्टेनी जीए टाईब्रेक के कारण भले शीर्ष में आने से चूक गए पर उनका प्रदर्शन काफी अच्छा कहा जा सकता है । पर कुल मिलाकर सबसे बड़े भारतीय दल में जहां कई नन्हें खिलाड़ियों नें बेहतरीन प्रदर्शन किया तो कई बड़े सितारे जैसे सूर्या शेखर गांगुली और अभिजीत गुप्ता लय में नजर नहीं आए ।