
विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ - नए चेहरो नें बनाई जगह
31/12/2018 -रूस के सेंट्सपीत्स्बर्ग में सम्पन्न हुए विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप का कल भव्यता के साथ समापन हो गया । रैपिड में जहां रूस के डेनियल डुबोव नें सभी को चौंकाते हुए विश्व विजेता बनने का कारनामा किया तो ब्लिट्ज़ में रूस की ही लाग्नों काटेरन्या नें एक नए चेहरे के तौर विश्व विजेता का ताज पहना । फीडे के नए अध्यक्ष आकार्दी दोर्कोविच के पद सम्हालने के बाद रूस में हुए इस मुक़ाबले में मेजबान नें दो स्वर्ण पदक हासिल किए और इसे विश्व शतरंज में रूस के एक बार फिर दबदबे का संकेत मिलता है । खैर रैपिड में जु वेंजून नें महिलाओं में स्वर्ण पदक हासिल किया पर ब्लिट्ज़ में वह अपनी कामयाबी दोहरा नहीं सकी। मेगनस कार्लसन नें ब्लिट्ज़ में स्वर्ण पदक लेते हुए कुछ हद तक विश्व रैपिड में अपने खराब प्रदर्शन की भरपाई कर ली । अमेरिका के हिकारु नाकामुरा और इज़राइल की के सारासादेत दोनों रैपिड और ब्लिट्ज़ में जगह बनाने में कामयाब रहे । पढे यह लेख