
विश्व महिला शतरंज - हम्पी अगले दौर में,भक्ति हुई बाहर
04/11/2018 -खानती मनसीस्क, रूस में चल रही विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में दूसरे दिन भारत के लिए एक अच्छी तो एक बुरी खबर आई, भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी अल्जीरिया की हयात तबौल के खिलाफ बड़ी ही आसानी से अपना मैच जीतकर अंतिम 32 में पहुँच गयी है जबकि भारत की भक्ति कुलकर्णी रूस की नतालिजा पागोनिना से 1.5-0.5 से पराजित होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी है ।भक्ति के लिए किसी भी कीमत में जीत जरूरी थी पर वह बहुत कोशिश कर मैच को सिर्फ ड्रॉ ही कर सकी हरिका द्रोणावल्ली और पद्मिनी राऊत नें अपने दोनों मैच ड्रॉ खेलकर टाईब्रेकर में प्रवेश कर लिया है और अब कल जब वह फटाफट शतरंज के इस फॉर्मेट में खेलेंगी तो सिर्फ जीत ही एकमात्र रास्ता होगा अगले दौर में प्रवेश करने के लिए ।