
सिंकफील्ड कप - आनंद नें खेला कार्याकिन से ड्रॉ
21/08/2018 -अमेरिका के सेंट लुईस में चल रहे सिंकफील्ड कप 2018 के तीसरे राउंड में भारत के विश्वनाथन आनंद और रूस के सेरगी कार्याकिन के बीच खेला गया मुक़ाबला ड्रॉ रहा । पिछले लगातार दो मैच हार चुके कार्याकिन सफ़ेद मोहरो से खेल रहे थे । राय लोपेज ओपनिंग में एक बार फिर आनंद बहुत मजबूत नजर आए और आसानी से मैच में बराबरी हासिल करने में सफल रहे । हालांकि प्यादो की बेहतर स्थिति की वजह से आनंद अंत के खेल में थोड़ा बेहतर नजर आ रहे थे पर विश्व के सबसे अच्छे डिफेंस करने वाले खिलाड़ी माने जाने वाले कार्याकिन नें आसानी से मैच ड्रॉ की और मोड दिया । तीसरे राउंड में सिर्फ एक परिणाम सामने आया जब अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक नें शानदार प्रदर्शन करते हुए 89 चाल चले मुक़ाबले में हिकारु नाकामुरा को पराजित कर दिया । तीन राउंड के बाद चार खिलाड़ी कार्लसन ,अरोनियन , ममेद्यारोव और ग्रीशचुक 2 अंको के सबसे आगे चल रहे है । जबकि उनके ठीक पीछे आनंद समेत तीन खिलाड़ी 1.5 अंको पर खेल रहे है ।