
ग्रांड चैस टूर - सिर्फ करूआना से जीते आनंद
15/06/2018 -लेवेन बेल्जियम में ग्रांड चैस टूर 2018 के संस्करण की शुरुआत हो चुकी है और पहले तीन दिन खेले गए रैपिड के मुक़ाबले विश्व रैपिड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के लिए अपेक्षा के एकदम विपरीत रहे है और वह खेले गए 9 राउंड में से 1 जीत और 3 ड्रॉ के साथ अंतिम पायदान पर है । उन्हे एकमात्र जीत फेबियानों करूआना के खिलाफ मिली जबकि उन्हे 5 हार का सामना करना पड़ा । खैर आनंद के लिए यह खेल जीवन का सबसे अनोखा दौर है जहां वह वापसी करने का आनंद हर बार उठाते है । एक खराब टूर्नामेंट और फिर उसके बाद एक अच्छा यह उनकी आदत बनती जा रही है , देखना होगा क्या आनंद ब्लिट्ज़ में कमाल दिखाएंगे ।