
ग्रेंके - आनंद नें खेला ड्रॉ ,आज करूआना से मुक़ाबला
05/04/2018 -ग्रेंके क्लासिक सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट मे चौंथे राउंड में भारत के विश्वानाथन आनंद नें सयुंक्त बढ़त पर चल रहे रूस के निकिता वितुगोव से मैच ड्रॉ खेलते हुए चार मैच से से अपना तीसरा ड्रॉ खेला और अब पांचवे राउंड में आनंद फीडे कैंडीडेट विजेता और विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर अमेरिका के फेबियानों करूआना से मुक़ाबला खेलेंगे और देखना होगा की पिछले कुछ मुकाबलो में दोनों के बीच परिणाम आते रहे है और दोनों ही खिलाड़ियों नें एक दूसरे पर जीत दर्ज की है तो क्या आज आनंद करूआना को पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज करेंगे या चौंथे राउंड में नाइडिश को पराजित करने वाले करूआना आनंद को हराकर लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज करेंगे या मैच अनिर्णीत होगा ! खैर चार राउंड के बाद करूआना ,मेक्सिम और वितुगोव 3 अंक के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । देखे वुमेन इंटरनेशनल मास्टर एंजला का मैच विश्लेषण ।