
"जयपुर कलर रन" जब शतरंज में मिले कई रंग !
04/03/2018 -होली भारत के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है पिछले कुछ वर्षो में हमारी इस सांस्कृतिक और सामाजिक मेलजोल का संदेश देने वाले इस उत्सव को बचाने के कई नवीन प्रयास आरंभ हुए है और जयपुर शहर में होने वाला कलर रन इसी में से एक प्रयास है । खैर जयपुर में होने वाले इस उत्सव में दो वर्षो से कुछ अलग हो रहा है जी हाँ जयपुर के चैस पैरेन्ट्स एसोसिएशन राजस्थान एवं आॅल राजपूताना चैस एसोसिएशन द्वारा आयोजित "कलर रन फोर चैस " में राज्य के विभिन्न हिस्सो से शतरंज खिलाड़ी मिलकर दे रहे है एक अनोखा संदेश , रंगोत्सव का यह अवसर शतरंज के प्रचार प्रसार के माध्यम के साथ साथ शतरंज खिलाड़ियों को एक मंच में लाने का एक अनोखा प्रयास है । पढे जयपुर से पुष्पेन्द्र कुमार चौधरी का यह लेख