
लंदन क्लासिक R6 :बच गए कार्लसन,आनंद ने खेला ड्रॉ
09/12/2017 -लंदन चैस क्लासिक का छठा राउंड वैसे तो सिर्फ एक जीत और चार ड्रॉ लेकर आया । रूस के इयान नेपोमनियची नें मेजबान इंग्लैंड के माइकल एडम्स को पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की पर इस जीत से ज्यादा चर्चे रहे नार्वे के मौजूदा विश्व चैंपियन मेगनस कार्लसन और उनके पुराने प्रतिद्वंदी अमेरिका के हिकारु नाकामुरा के बीच ड्रॉ हुए मैच की जहां एक बार फिर नाकामुरा अपनी भावनाओ पर काबू नहीं रख पाये और लगभग जीत चुकी बाजी में गलत चाल चलकर कार्लसन को वापसी का मौका दे दिया ,खास बात यह है की कार्लसन के खिलाफ नाकामुरा के साथ पहले भी यह कई बार हो चुका है जब कार्लसन के खिलाफ लगभग जीती बाजी को अपनी विजय में नहीं बदल पाये है । आज भारत के विश्वानाथन आनंद नें रूस के सेरजी कर्जाकिन से मैच ड्रॉ खेला । हालांकि देखा जाये तो अंको के कम फासले की वजह से दो बड़ी जीत आनंद को वापस खिताब का दावेदार बना सकती है । पढे यह लेख