
आईआईएफ़एल ओपन - टॉप सीड जरा बच के चलो !
01/01/2018 -अखिल भारतीय शतरंज संघ और एक बाय आईआईएफ़एल आईएम संस्था के सयुंक्त आयोजन से चल रहे आईआईएफ़एल तीसरे मुंबई इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में पहले दो दिन पहले टेबल पर कोई भी बड़ा खिलाड़ी अपनी वरीयता कायम नहीं रख पाया पहले अभिजीत गुप्ता को मजबूरन ड्रॉ खेलना पड़ा तो दूसरे राउंड में अमेरिका के तिमूर गरेव को ईरान के कंदील अधम के हाथो अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा । पहले दो राउंड पर खास पेयरिंग की गयी ताकि खिलाड़ियों को नार्म के बेहतर मौके मिले । खैर बात करे आयोजन की तो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के लिए विश्व स्तरीय इंतजाम किए गए है और यह पहला मौका की लगभग सभी बोर्ड का सीधा प्रसारण किया जा रहा है । पढे यह लेख ।