
अभिमन्यु नें जीता 40वां कैपेल ला ग्रांड शतरंज
13/03/2024 -भारत के ग्रांड मास्टर अभिमन्यु पौराणिक नें अपने लगातार शानदार चल रहे प्रदर्शन में एक और खिताब अपने नाम जोड़ा है और उन्होने फ्रांस के सबसे प्रतिष्ठित कैपल ला ग्रांड के 40वें संस्करण को अपने नाम कर लिया है । अभिमन्यु ने इस टूर्नामेंट में 2686 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए 9 राउंड में 7.5 अंक बनाए । अभिमन्यु का वर्ष का यह तीसरा खिताब था इससे पहले, जनवरी में उन्होंने 33वें केरेस मेमोरियल ब्लिट्ज़ ओपन 2024 जीता था। फिर उन्होंने बांग्लादेश पुलिस के लिए बांगाबंधु प्रीमियर लीग 2024 जीती और अब उन्होंने 2024 में अपना पहला व्यक्तिगत क्लासिकल रेटिंग टूर्नामेंट जीता है । पढे यह लेख Photos: L'Echiquier Cappellois