
नेशनल प्रीमियर-R-7-विश्राम के बाद :जमकर हुए प्रहार
04/11/2017 -पटना में शानदार मेहमान नवाजी और खेल के लिए किए गए बेहतरीन इंतज़ामों के बीच खादी इंडिया 55 वी राष्ट्रीय पुरुष प्रीमियर शतरंज चैंपियनशिप में एक दिन के विश्राम के बाद मैच अब अपने अंतिम दौर की ओर बढ़ चला है । आज स्वप्निल ,रोहित ,अर्घ्यदीप ,देबाशीष नई ऊर्जा से भरे नजर आए और जीत की राह में लौटे तो तीन हार के बाद दीपन आज खुश नजर आए और अरविंद को ड्रॉ में रोकने में सफल रहे जबकि हिमांशु ,सम्मेद और लक्ष्मण के लिए श्याम निखिल के लिए यह दौर एक और हार लेकर आया । हिमांशु शर्मा के लिए यह तो जैसे लय पकड़ना मुश्किल होता जा रहा है फिर भी उनके जैसे खिलाड़ी कभी भी वापसी करने की क्षमता रखते है । अब जबकि सिर्फ 6 मैच खेले जाने बाकी है ऐसे में खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती ,उनकी शारीरिक मजबूती और खेल की तैयारी के साथ साथ उनकी दबाव में वापसी की क्षमता उन्हे आगे ले जाएगी । पढे और सुने यह लेख ।