
हरिका की टीम बेतुमी चैस क्लब बनी यूरोपियन चैम्पियन
16/10/2017 -अंताल्या , टर्की में चल रही यूरोपियन क्लब शतरंज प्रतियोगिता का खिताब पुरुष वर्ग में रूस की टीम ग्लोबस नें अपने नाम किया तो महिला वर्ग में यह खिताब जॉर्जिया के क्लब बेतुमी चैस क्लब नोना नें अपने नाम किया । भारत के लिए प्रतियोगिता का महत्व इसीलिए था क्यूंकी तीन भारतीय सितारे इस प्रतियोगिता में दो क्लब के माध्यम से भाग ले रहे थे । पुरुष वर्ग में हरिकृष्णा पेंटाला और कृष्णन शशिकिरण तो महिला वर्ग में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली नें अपने जौहर इसमे दिखाये । रेटिंग के लिहाज से प्रतियोगिता की सबसे बड़ी महिला खिलाड़ी हरिका बेहतर प्रदर्शन तो नहीं कर सकी पर उनकी टीम महिला वर्ग का खिताब जीतने में कामयाब रही वही हरिकृष्णा और शशिकिरण अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम चेक गणराज्य की अवे नोवे चौंथे स्थान पर रही । पढे यह लेख