
विश्व चैंपियनशिप : दूसरा दौर :बराबरी पर छूटे मुक़ाबले
15/02/2017 -तेहरान, ईरान में चल रही महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप में भारत की हरिका द्रोणावली और पदमिनी राऊत नें दूसरे दौर में भी पहला मैच ड्रॉ खेलते हुए शुरुआत की है । हरिका नें जहां सफ़ेद मोहरो से कजखस्तान की दिनारा सादुयाकस्सोवा से तो पदमिनी नें चीन की ज़्हाओ क्सुए से ड्रॉ खेला । हरिका नें खेल की मात्र 15 चाले चलकर ड्रॉ खेलकर सभी को चौंका दिया । अब आज जहां हरिका को काले मोहरो से तो पदमिनी को सफ़ेद मोहरो से मुक़ाबला खेलना है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की आज क्या कोई जीत दर्ज कर अगले दौर में पहुंचता है या फिर इस बार मुक़ाबला टाई ब्रेक में जाता है । पहले दौर से 32 खिलाड़ी बाहर हो चुके है ऐसे में देखना होगा की क्या भारत की दोनों उम्मीद अगले दौर में अंतिम 16 में भी पहुँच पाएँगी ।