
बॉबी फिशर ऑनलाइन ब्लिट्ज़ शतरंज टूर्नामेंट !!
04/03/2017 -बॉबी फिशर की कहानी हर शतरंज खिलाड़ी को अपनी ओर आकर्षित करती है खासतौर पर इसलिए भी ,की कैसे एक इंसान जिसका जीवन बचपन से गंभीर तनाव में बीतने के बाद भी वह शतरंज जैसे बौद्धिक खेल में सर्वोच्च ऊंचाई पर पहुंचा और कुछ ऐसे अंदाज में विश्व चैम्पियन बना की इतिहास भी अपने उस विजेता पर गर्व करता है । वे भले व्यक्तिगत संबंधो या सामाजिक तौर पर असफल रहे पर खेल के प्रति उनका जुनून ,उनकी मेहनत ,समझ और प्यार सीखने योग्य है । शतरंज में वित्तीय सुधार उनकी ही वजह से आया । चेसबेस इंडिया उनके 74वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में लाया है आपके लिए ऑनलाइन ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट जिसकी पुरुष्कार राशि होगी 31,000/- तो जाने कैसे आप भी हो सकते है इस टूर्नामेंट का हिस्सा । बॉबी फिशर की याद में आइए एक मैच हो जाए ! पढे और लें पूरी जानकारी .