
लंदन चैस क्लासिक - आनंद ने टोपालोव को हराया !!
18/12/2016 -पहले कुछ चौंकाने वाली चालें ,फिर कुछ दबाव और अच्छी चालों का संतुलन और आखिर में सामने वाले की गल्तियों का फायदा उठाकर मैच जीत लेना कुछ ऐसा ही हुआ लंदन चैस क्लासिक के आठवे राउंड में भारत के पाँच बार के विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद ने आज अपने पुराने प्रतिद्वंदी पूर्व विश्व विजेता बुल्गारिया के वेसलिन टोपालोव को पराजित करते हुए चौंथे स्थान से सीधे संयुक्त तीसरे स्थान पर आ गए ,प्रतियोगिता में यह उनकी दूसरी जीत रही इससे पहले दूसरे राउंड में उन्होने एमएलवी को हराया था. वैसे तो आज अन्य सभी मैच ड्रॉ रहे पर अमेरिका के वेसली सो ने आज फबियानों से ड्रॉ खेलते हुए ग्रांड चैस टूर का ओवर आल खिताब पाने नाम कर लिया वो लंदन क्लासिक जीतेंगे या नहीं वो अंतिम राउंड में पता चलेगा