
विश्व चैंपियनशिप - क्या इतिहास खुद को दोहराएगा !!
21/11/2016 -क्या 1995 में जो हुआ था वो एक बार फिर न्यू यॉर्क में दोहराया जा सकता है ! मतलब क्या आज दुनिया लगातार आठवाँ ड्रॉ देखेगी । या फिर दो मैच बाद सफ़ेद मोहरो से खेल रहे कार्लसन आज कुछ अलग रंग ढंग में नजर आएंगे , खैर सातवें राउंड में मुक़ाबला ड्रॉ होना प्रतियोगिता को छोटा बना रहा है और ऐसे में कर्जाकिन का लक्ष्य 6-6 है और वे टाईब्रेक में खेल को ले जाना चाहेंगे , कार्लसन नें भी आज प्रेस से बात करते हुए कहा की अगर आज मैच बराबरी पर छूटा तो वो उस चुनौती को भी स्वीकारने तैयार है । सातवें राउंड में मैच में कर्जाकिन बढ़त होते हुए भी नहीं जीत पाये ,गलत चाल होने के बाद भी शानदार खेल के चलते अपना बचाव करने में सफल रहे