फीडे महिला ग्रां प्री R3 : शानदार जीत के साथ हम्पी दूसरे स्थान पर पहुंची
02/11/2024 -कज़ाकिस्तान के सिमकेंत में चल रही फीडे महिला ग्रां प्री 2024-2025 का दूसरा पड़ाव है और क्यूंकी यह आगामी विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप चक का हिस्सा है ,इसकी अहमियत इसमें खेल रही हर खिलाड़ी के लिए बहुत ज़्यादा है और इसमें हासिल किए गए अंको के सहारे वह फीडे कैंडिडैट का सफर तय कर सकती है । भारत की कोनेरु हम्पी इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार है पर पिछले लंबे समय से हम्पी अपनी खोयी लय वापस पाने की कोशिश कर रही है ,खैर कल खेले गए तीसरे राउंड में शतरंज प्रेमियों को पुरानी हम्पी एक बार फिर दिखाई दी ,हम्पी नें कल खेले गए मुक़ाबले में मंगोलिया की मुंगुतूल को एक बेहतरीन बाज़ी खेलते हुए पराजित किया । वही पाहली बार ग्रां प्री खेल रही भारत की दिव्या देशमुख को रूस की गोरयाचकिना के सामने पहली हार का सामना करना पड़ा ,फिलहाल तीन राउंड के बाद 2.5 अंको के साथ चीन की तान झोंग्यी एकल बढ़त पर चल रही है । 📸 Fide / Konstantin Chalabov