
विश्व यूथ : इलमपार्थी और प्रणव नें जीता विश्व खिताब
17/09/2022 -भारतीय शतरंज दल को विश्व यूथ शतरंज चैंपियनशिप में बड़ी सफलता हासिल हुई है और दो स्वर्ण पदक के साथ भारत स्पर्धा की श्रेष्ठ टीम बनने मे सफल रही है । भारत के लिए 13 वर्षीय इलमपार्थी नें अंडर 14 आयु बालक वर्ग तो 16 वर्षीय प्रणव आनंद नें अंडर 16 बालक वर्ग का खिताब जीत लिया है । 72 देशो के 620 खिलाड़ियों के बीच यह स्पर्धा 11 राउंड में खेली गयी थी जिसमें भारत पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा है । अंडर 14 वर्ग में इलमपार्थी नें स्वर्ण जीता जबकि पोलैंड के सीमन रजत तो कजाकिस्तान के अनसत आल्दियर कांस्य पदक हासिल करने में कामयाब रहे । अंडर 16 आयु वर्ग का स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रणव आनंद नें भारत को दो बड़ी उपलब्धि दिलाई अपने पदक के साथ ही वह भारत के 76 वे ग्रांड मास्टर भी बन गए । उक्रेन के लुटस्को आर्टेम नें रजत और फ्रांस के ड्रोइन औगुस्टीन नें कांस्य पदक हासिल किया । पढे यह लेख