
इयान नेपोंनियची बने मेगनस कार्लसन के चैलेंजर !
26/04/2021 -एक बार फिर रूस विश्व शतरंज चैंपियनशिप की जंग मे शामिल हो गया है , जी हाँ रूस के युवा इयान नेपोंनियची नें सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए अनीश गिरि का सपना तोड़ते हुए इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट एक राउंड पहले ही जीत लिया है और इसके साथ अब उन्होने विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से खेलने का अधिकार हासिल कर लिया है मतलब कार्लसन को हराकर उनके पास विश्व चैम्पियन बनने का एक जीवनपर्यंत मौका होगा । खैर उनकी इस कैंडीडेट जीत की पटकथा उनके ही हमवतन अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक नें नीदरलैंड के अनीश गिरि को पराजित करके लिख दी । पढे यह लेख