
आनंद और हम्पी बने दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
04/04/2021 -विश्वनाथन आनंद और कोनेरु हम्पी निर्विवाद तौर पर शतरंज मे देश के महानतम पुरुष और महिला खिलाड़ी है पर अगर हम इसे सभी खेलो के परीपेक्ष्य मे देखे तो उस बड़ी तस्वीर मे भी ये दोनों गहरे रंगो मे मजबूती से नजर आते है कारण है इनके द्वारा हासिल की गयी उपलब्धियां । भारतीय खेल जगत मे खेल का सर्वश्रेष्ठ पूरुष्कार राजीव गांधी खेल रत्न सबसे पहले विश्वनाथन आनंद को 1992 मे दिया गया था और यह तो युवा आनंद के सपनों की उड़ान की शुरुआत थी वही कोनेरु हम्पी नें इसके दस साल बाद 2002 से अपनी छाप दुनिया मे छोड़ना शुरू की । खैर गत दिवस इन दोनों खिलाड़ियों की पिछले 10 वर्ष का सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्स स्टार खिलाड़ी ( नॉन ओलंपिक स्पोर्ट्स ) चुना गया है जो शतरंज जगत के लिए बेहद गर्व की बात है । पढे यह लेख