
हरिकृष्णा बने शारजाह वर्ल्ड मास्टर्स शतरंज उपविजेता
15/06/2020 -भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें शानदार प्रदर्शन करते हुए शारजाह शतरंज क्लब द्वारा आयोजित की गयी पाँच सुपर ग्रांड मास्टरों के बीच राउंड रॉबिन प्रतियोगिता वर्ल्ड स्टार्स में दूसरा स्थान हासिल किया है । अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव नें अविजित रहते हुए 10 राउंड में 5 जीत और 5 ड्रॉ से कुल 7.5 अंक बनाए और विजेता बनने में कामयम रहे । अच्छी बात यह रही की हरिकृष्णा अब रैपिड में बेहतर खेलते नजर आ रहे है जबकि कुछ समय पहले रैपिड टाईब्रेक में उनका प्रदर्शन अच्छा नही रहा था चाहे वो फीडे ग्रां प्री रही हो या विश्व कप । पर इस फॉर्मेट में बेहतर होते पेंटाला के लिए आने वाले समय में चेसेबल शतरंज टूर्नामेंट भी बड़ा प्लेटफॉर्म साबित होगा । पढे यह लेख