
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें पहले जीता दिल और अब पहुंचे चेसएबल मास्टर्स फाइनल
01/07/2020 -विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन चेसएबल मास्टर्स शतरंज के फ़ाइनल मे पहुँचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है और अब उनका सामना अनीश गिरि और इयान नेपोंनियची के बीच कल अंतिम निर्णायक मुक़ाबले के विजेता से होगा । कार्लसन नें डिंग लीरेन को लगातार दो दिन मात देते हुए 2-0 के स्कोर से बेस्ट ऑफ थ्री का सेमीफाइनल अपने नाम कर लिया । इससे पहले दिन के बाद से ही मेगनस कार्लसन के पहले दिन चार चाल मे जानबूझकर हार जाने के चर्चे रहे क्यूंकी उन्होने ऐसा खेल भावना के तहत किया था । क्या कुछ हुआ था पहले दिन और आज के मुक़ाबले मे जानने के लिए पढे यह लेख