
लॉकडाऊन ट्रेनिंग :21वां दिन :आपका ट्रेनिंग प्लान
14/04/2020 -किसी भी शतरंज खिलाड़ी के लिए जिसने शतरंज खेलना अभी शुरू किया हो या फिर इसका शौक रखते है यही जानना चाहते है की उन्हे अपनी रोजाना की शतरंज ट्रेनिंग किस तरह से आयोजित करनी चाहिए जिससे वह अपने खेल को बेहतर बना सके अपनी शतरंज रेटिंग बेहतर कर सके और इसी पर आज हिन्दी चेसबेस इंडिया लॉकडाउन शतरंज ट्रेनिंग का अंतिम दिन हमने समर्पित कर दिया । लगातार 21 दिन की शतरंज ट्रेनिंग का आज अंतिम दिन था और इस दौरान कोरोना वायरस के चलते देश मे बंद की स्थिति की वजह से घरो मे कैद हमारे शतरंज खिलाड़ियों और दर्शको के लिए हमने इस ट्रेनिंग का आयोजन किया था और इस दौरान आप सबके के प्यार के हम बेहद आभारी है । पढे यह लेख और देखे आज का विडियो भी