
फीडे को कैंडीडेट टूर्नामेंट आगे बढ़ाना चाहिए था:विदित
03/04/2020 -भारत के नंबर 2 शतरंज ग्रांड मास्टर और देश के सबसे सक्रिय शतरंज खिलाड़ियों में से एक विदित गुजराती भी इन दिनो अपने घर पर है और कोरोना के चलते कोई टूर्नामेंट नहीं खेल पा रहे पर वह अपने इस समय का उपयोग अपने शौक पूरे करने में बिता रहे है चाहे वह परिवार के साथ रामायण जैसे धारावाहिक का आनंद उठाना हो । साथ ही वह किताबे पढ़कर नए नए व्यायाम के तरीके सीखकर भी वह खुद को मानसिक और शारीरिक तौर पर खुद को मजबूत बना रहे है । पिछले दिनो उन्होने पंजाब केसरी अखबार से बातचीत की और इस दौरान उन्होने अपने खेल से लेकर फीडे कैंडीडेट तक के आयोजन पर अपने विचार रखे पढे यह लेख ।