
लोसेन महिला ग्रां प्री R1:हरिका नें क्रमलिंग से ड्रॉ खेला
03/03/2020 -भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ियों मे से एक हरिका द्रोणावल्ली लोसेन स्विट्जरलैंड में शुरू हुई फीडे महिला ग्रां प्री का हिस्सा है और यह उनकी आखिरी ग्रां प्री चैंपियनशिप है जबकि कोनेरु हम्पी नें इस बार विश्राम लिया और वह आने वाले समय में अंतिम ग्रां प्री में खेलते नजर आएंगी । खैर लोसेन में पहला दिन बिना किसी परिणाम के निकला और सभी नें अपने मुक़ाबले संतुलित ड्रॉ खेले । हरिका नें पहले राउंड में स्वीडन की अनुभवी खिलाड़ी पिया क्रमलिंग से ड्रॉ खेला तो जु वेंजून और गोरयाचकिना नें भी अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले । प्रतियोगिता में राउंड रॉबिन आधार पर कुल 11 राउंड खेले जाएँगे । पढे यह लेख