
केर्न्स कप 2020 - हम्पी फिर जीती खिताब के करीब ,वेंजून की युवा यिप से सनसनीखेज हार
16/02/2020 -अमेरिका के सेंट लुईस चेस क्लब में चल रहे केर्न्स कप अब अपने अंतिम और निर्णायक पड़ाव पर पहुँच गया है और भारत के अच्छी खबर यह है की बहुत संभव है की भारत की कोनेरु हम्पी इस खिताब को अपने नाम कर ले । राउंड 8 में कोनेरु हम्पी की उम्मीद के अनुसार गुनिना पर शानदार जीत के साथ साथ जू वेंजून की युवा यिप करिसा के सामने अप्रत्याशित हार ने हम्पी को खिताब के बेहद करीब लाकर खड़ा कर दिया है और अगर अंतिम राउंड में वह हरिका से ड्रॉ भी खेलती है तो खिताब उनके पास आना तय नजर आ रहा है । इस जीत से अब तह भी तय हो गया है की हम्पी विश्व नंबर 2 पर पहुँच जाएगी और अब फिलहाल इस प्रतियोगिता में जू वेंजून उन्हे पीछे नहीं छोड़ सकती है । अंतिम दिन सबकी नजरे हम्पी -हरिका के मुक़ाबले के अलावा कोस्टेनियुक - वेंजून के मुक़ाबले पर भी होंगी क्यूंकी विजेता का निर्णय इन दोनों मुकाबलो के परिणाम ही करेंगे । पढे यह लेख