
40वीं नेशनल टीम - सितारो से सजी पीएसपीबी होगी दावेदार, क्यूँ आज भी नहीं बढ़ती है पुरूष्कार राशि?
06/02/2020 -भारत में अगर हम टीम चैंपियनशिप की बात करे तो सिर्फ नेशनल टीम शतरंज चैंपियनशिप का नाम ही दिमाग में सबसे पहले आता है क्यूंकी यही वह प्रतियोगिता है जिसमें देश के सबसे बड़े नामी ग्रांड मास्टर खेलते नजर आते है दरअसल आप भारतीय शीर्ष खिलाड़ियों की मौजूदगी के हिसाब से इसे भारत का सबसे बड़ा मैच भी कह सकते है । फर्क बस यह होता है की इस बार खिलाड़ी अपनी अपनी टीम के लिए खेलते नजर आते है । इस बार नेशनल टीम शतरंज चैंपियनशिप के 40 वे संस्करण का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में होने जा रहा है । हर बार की तरह ग्रांड मास्टरों से सजी पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की टीम पुरुष और महिला वर्ग मे खिताब की प्रबल दावेदार है तो एयर इंडिया ,रेल्वे ,और एएआई जैसी टीमें भी खिताब हासिल करने की क्षमता रखती है । हालांकि आज भी इस बड़े टूर्नामेंट की छोटी पुरूष्कार राशि आपको चौंकाने के लिए काफी है । आइये नजर डालते है इस बार की टीम और पुरूष्कार दोनों पर ।