
विश्व महिला चैंपियनशिप R2 - वेंजुन - गोरयाचकिना का दूसरा ड्रॉ
06/01/2020 -विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजुन और रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना के बीच दूसरा मुक़ाबला भी ड्रॉ पर समाप्त हो गया और इसके साथ ही अब 10 राउंड बाकी रह गए है जिसमें 4 चीन में तो 6 रूस में खेले जाने है और इस लिहाज से चैलेंजर रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना मनोवैज्ञानिक तौर पर बढ़त में नजर आ रही है । दूसरे दिन हुए मुक़ाबले में राय लोपेज के बर्लिन डिफेंस में उन्होने खेल को आसानी से ड्रॉ करा लिया । हालांकि एक समय जू वेंजुन बढ़त और दबाव बनाने की कोशिश कर सकती थी पर उन्होने सुरक्षित रहने का रास्ता चुना और स्कोर 1-1 पर पहुँच गया है । पढे यह लेख