
भोपाल इंटरनेशनल - स्वागत से अभिभूत हुए खिलाड़ी
20/12/2019 -मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूरे भारत समेत 15 देशो के खिलाड़ियों की उपस्थिती में कल 21 दिसंबर से "भोपाल इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज चैंपियनशिप का शुभारंभ हो जाएगा । आज दिन भर खिलाड़ियों का भोपाल पहुँचना जारी रहा और सभी विदेशी मेहमानो का राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया और शतरंज के 64 खानो के ये सभी महारथी भारतीय संस्कृति में हुए अपने इस स्वागत से बेहद अभिभूत नजर आए । खैर इन सबके उलट भोपाल में माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण है और आयोजन सचिव कपिल सक्सेना ने सभी खिलाड़ियों से निश्चिंत होकर भोपाल में खेलने का आग्रह किया है । पढे यह लेख