
मोनाको ग्रां प्री - जीत के साथ हरिका की वापसी
08/12/2019 -मोनाको में चल रही फीडे महिला ग्रां प्री बेहद रोमांचक होती जा रही है कारण यह है की कौन खिलाड़ी किस राउंड में किसे हरा देगा कुछ कहा नहीं जा सकता और यही कारण है की कोनेरु हम्पी तो 3.5 अंको पर एकल बढ़त पर चल रही है पर उनके बाद 5 खिलाड़ी 3 अंको पर तो 3 खिलाड़ी 2.5 अंको पर खेल रही है । इससे यह साफ होता है की खिलाड़ियों का स्तर एक दूसरे के काफी करीब है । साथ ही अब तक खेले गए कुल 30 मुकाबलों में 15 के परिणाम जीत या हार के तौर पर सामने आए है और 15 ड्रॉ रहे है और 50 % का परिणाम पुरुष खिलाड़ियों के शीर्ष टूर्नामेंट की तुलना में काफी बेहतर नजर आता है । खैर इस राउंड में हम्पी नें जहां ड्रॉ खेला तो पिछले राउंड में हार का सामना करने वाली हरिका नें जीत के साथ अच्छी वापसी की । 11 राउंड की इस प्रतियोगिता में अब 6 राउंड और खेले जाने है । पढे यह लेख