
विश्व यूथ 2019 - प्रग्गानंधा विश्व खिताब से बस एक कदम दूर
11/10/2019 -भारत के मुंबई मे चल रही विश्व यूथ शतरंज चैंपियनशिप के परिणाम आने मे बस एक राउंड का इंतजार रह गया है । 10 राउंड के बाद लगभग हर वर्ग मे भारत का पदक जीतने की अच्छी स्थिति मे है पर खासतौर पर अगर विश्व खिताब की बात करे तो अंडर 18 बालक वर्ग में आर प्रग्गानंधा की संभावना सबसे बेहतर नजर आ रही है । आज प्रग्गा नें कठिन होते जा रहे राउंड में लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए 8.5 अंको के साथ अपनी एकल बढ़त को कायम रखा है । 2748 के रेटिंग प्रदर्शन के साथ प्रग्गा अभी तक प्रतियोगिता में अविजित रहे । उनके अलावा वन्तिका अग्रवाल ,अरोण्यक घोष ,साइना सोनालिका ,मौनिका अक्षया ,श्रीहरी एलआर ,अभिनंदन आर ,दिव्या देशमुख और रक्षिता रवि भी भारत को पदक दिलाने की स्थिति में नजर आ रहे है । पढे यह लेख