
फीडे विश्व कप :अरोनियन की विदाई , मेक्सिम - यू यांगी पहुंचे सेमीफ़ाइनल
25/09/2019 -कांति मनसीस्क ,रूस में चल रहे फीडे विश्व कप शतरंज के सेमी फ़ाइनल में चीन के डिंग लीरेन और अजरबैजान के तैमूर रद्ज्बोव के बाद फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव भी अब सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली है और उन्होने पिछले बार के विजेता अर्मेनिया के लेवान अरोनियन को पराजित करते हुए अंतिम चार में स्थान बनाया ,अरोनियन नें जिस तरह से बेहतर बाजी गवाईं वास उन्हे वर्षो तक याद रहेगी तो दूसरी ओर किस्मत और मेहनत के धनी चीन के यू यांगी भी विश्व कप सेमी फ़ाइनल में पहुँच गए है ,उन्होने रूस की प्रतियोगिता में अंतिम चुनौती निकिता वितुगोव को अरमागोदेन के मुक़ाबले में पराजित करते हुए सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई । अब सेमीफ़ाइनल में चीन के दोनों खिलाड़ी डिंग लीरेन और यू यांगी आपस में मुक़ाबला खेलेंगे तो फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव अजरबैजान के रद्जबोव को चुनौती देंगे । पढे यह लेख ।