
विश्व कप - निहाल, हरि, विदित अधिबन दूसरे राउंड में
11/09/2019 -क्या शानदार दिन था ऐसा लगा जैसे भारत नें दुनिया की दिखाया की क्यूँ इस देश को शतरंज का पावर हाउस कहते है ! सबसे पहले बात निहाल की जिन्होने अपने प्रदर्शन से दिल जीत लिया उम्र 15 वर्ष और जज्बा आसमान को छूता हुआ ,2-0 की जीत के साथ विश्व कप के दूसरे राउंड में पहुँचकर उन्होने पहले ही इतिहास रच दिया है आगे जो होगा वो भी इतिहास होगा । हरिकृष्णा जैसे अपने सबसे बेहतरीन लय में है बेहद ही संतुलित और सधा हुआ खेल और 2-0 से गले राउंड में प्रवेश कर गए । अधिबन की वापसी सुकून देने वाली है और उनकी 2-0 से जीत के बड़े मायने है । विदित नें भी आज मैच जीतकर अपना आत्मविश्वास वापस पा लिया और अगले चरण में पहुँच गए । खैर आज वापसी का दिन रहा सूर्या शेखर गांगुली ,एसपी सेथुरमन और एसएल नारायणन के नाम जिन्होने करो या मरो की स्थिति में खुद को साबित करते हुए टाईब्रेक में जगह बना ली ।अभिजीत गुप्ता ,अरविंद चितांबरम नें भी अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेलकर टाईब्रेक में स्थान बना लिया । मुरली कार्तिकेयन को जरूर आज हार के बाद अब वापस भारत लौटना होगा । पढे यह लेख ...