
आपके सहयोग से जगमगाया नेशनल ब्लाइंड शतरंज
08/02/2018 -लगभग एक सप्ताह पूर्व प्रायोजकों के अभाव में आयोजन के गंभीर संकट और अंधेरे से जूझ रही नेशनल ब्लाइंड शतरंज स्पर्धा आज अभी के सहयोग से जगमगा उठी है । आपा सभी नें मिलकर मानवता और करुणा की ऐसी मिशाल पेश की है जिसे शब्दो में बयान करना मुश्किल है । जी हाँ दोस्तो आप सभी नें मिलकर आयोजन के लिए जरूरी 5,12,000 रुपेय से भी बढ़कर राशि का सहयोग करते हुए इन खिलाड़ियों के खेल जीवन में एक उत्साह पैदा कर दिया है । खैर बात करे टूर्नामेंट की तो किशन गांगुली बेहद ही पेशेवर अंदाज में अपने पांचवे खिताब की ओर बढ़ते नजर आ रहे है और फिलहाल उनको कोई रोकने की स्थिति में नजर नहीं आ रहा है । दो देखना होगा आगे उन्हे कौन चुनौती पेश करता है ।