
विश्व कप - सबसे बड़ा उलटफेर मेगनस कार्लसन हारे
11/09/2017 -फीडे विश्व कप के तीसरे दौर के पहले ही राउंड में वह हुआ जो किसी के लिए चौंकने वाली खबर है विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन चीन के बू जियांजी के हाथो पराजित हो गए है ,और अगर वो आज मैच ना जीत सके तो उनकी भी विश्व कप से विदाई का खतरा उनके सामने है । जब से उन्होने विश्व कप में भाग लेने का निर्णय लिया था ,पूरी शतरंज दुनिया स्तब्ध थी और कुछ इसके पक्ष तो कुछ इसके विपक्ष में थे पर कार्लसन खेले और अब इस परिणाम नें पूरी दुनिया की नजरे आज के मुक़ाबले पर लगा दी है । खैर इन सबके बीच भारत के दोनों युवाओं विदित और सेथुरमन नें अपनी लय और भारत की उम्मीद दोनों कायम रखते हुए पहला मैच ड्रॉ खेलकर अच्छी शुरुआत की है । पढे यह लेख