
बार्सिलोना में आतंकवादी हमला -सभी भारतीय सुरक्षित
18/08/2017 -बार्सिलोना शहर से भारतीय शतरंज जगत का गहरा नाता है और अभी भी 25 भारतीय खिलाड़ी वंहा चल रहे सेंट्स इंटरनेशनल मे प्रतिभागिता कर रहे है और हमें मिली जानकारी के मुताबिक सभी खिलाड़ी सुरक्षित है । चेसबेस इंडिया सभी खिलाड़ियों से निवेदन करता है की वह अगर अपने घर या परिवार से किसी भी तरह का संपर्क बनाना चाहे तो वह हमे बता सकते है । साथ ही सार्वजनिक भीड़ भाड़ वाले इलाकों मे जाने से बचे और खुद का ध्यान रखे । चेसबेस इंडिया इस खूबसूरत शहर और इसकी विश्व व्यापी मित्रता का संदेश देती इसकी संस्कृति पर हुए इस हमले की तीखी निंदा करता है । वंहा मौजूद खिलाड़ी भारत सरकार द्वारा जारी किए हेल्प लाइन नंबर +34-608769335 संपर्क कर सकते हैं.