
नॉर्वे : R-1 & 2 : लाग्रेव से ड्रॉ तो क्रामनिक से हारे आनंद
08/06/2017 -नॉर्वे शतरंज 2017 के क्लासिकल मैच के शुरू होते ही अंतर्राष्ट्रीय शतरंज जगत का माहौल अचानक से काफी रोचक हो गया है , किसी भी केंडीडेट टूर्नामेंट के जैसा मजबूत नजर आने वाला 9 राउंड का यह मुक़ाबला अपने पहले 2 पड़ाव पार कर चुका है । इस टूर्नामेंट के परिणाम सिर्फ विश्व टॉप 10 में ही बदलाव नहीं करेंगे बल्कि जीतने वाले का दावा भविष्य के केंडीडेट के लिए मजबूत नजर आने लगेगा । बात करे आनंद की तो पहले राउंड मे काले मोहरो से फ्रांस के एमएलवी से ड्रॉ खेलकर शुरुआत करने वाले आनंद के लिए दूसरा मैच अच्छा परिणाम नहीं लाया उन्हे पूर्व विश्व चैम्पियन क्रामनिक के हाथो हार का सामना करना पड़ा उम्मीद है वह अपने स्वभाव अनुसार बाकी बचे मैच में अच्छी वापसी करेंगे । दो राउंड के बाद नाकामुरा और क्रामनिक 1.5/2 अंको के साथ सयुंक्त पहले स्थान पर पहुँच गए है । आनंद और अनीश गिरि 0.5 अंको पर है और बाकी सभी खिलाड़ी 1 अंक पर खेल रहे है !