
सिगेमन इंटरनेशनल 2017 : हरिका की अच्छी शुरुआत
12/05/2017 -23वे सिगेमन इंटरनेशनल में विश्व भर से एकमात्र महिला खिलाड़ी के तौर पर चयनित हुई भारत की शीर्ष महिला ग्रांड मास्टर महिला द्रोणावली नें पहले दोनों मैच काले मोहरो से ड्रॉ खेलते हुए शानदार शुरुआत की है । हरिका नें पहले राउंड में अपने से 220 अंक अधिक के खिलाड़ी टॉप सीड विश्व नंबर 15 उक्रेन के पावेल एलजनोव (2751) को ड्रॉ पर रोका तो दूसरे राउंड में खुद से 134 अधिक रेटिंग वाले निल्स को भी ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया । आज उनका मुक़ाबला स्वीडन चैम्पियन एरिक से होगा । हरिका के लिए यह बेहद शानदार अनुभव लेने वाला टूर्नामेंट साबित होगा यह तो तय है पर देखना यह भी होगा की क्या हरिका पुनः अपनी सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग की ओर बढ़ेंगी । हर भारत वासी की ओर से शुभकामनाए !!